
Honda CB350 भारत की जानी-मानी कंपनी होंडा ने अपनी नई बाइक का को लांच कर दिया है यह बाइक भारत तथा अन्य देशों में बहुत ही ट्रेडिंग पर चल रही है इस बाइक में दिए गए फीचर्स को देखते हुए भारतीय लोग इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं तथा इसको ऑर्डर भी कर थे है लोग इस बाइक के बहुत ही ज्यादा दीवाने हो गए हैं क्योंकि कंपनी ने अपनी इस बाइक में लुक्स, परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू का शानदार मेल बैठाया है।
Honda CB350 लोगो की खास बाइक्स में से एक है। यह मोटर साइकिल ना सिर्फ Honda के भरोसे का प्रतीक है, इस बाइक में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स जोड़ी गई है
Table of Contents
Honda CB350 डिज़ाइन और स्टाइल का मेल:
भारतीय लोग Honda CB350 को पहली नजर में देखते ही इसकी ओर आकर्षित हो रहे है। कंपनी ने इसकी डिजाइन में काफी सारे फीचर्स जोड़े हैं इस बाइक में पुराने जमाने की मोटरसाइकिलों की झलक मिलती है, इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट जो कि बहुत आकर्षक है, क्रोम फिनिश, और स्टील फ्यूल टैंक जो कि देखने में बहुत शानदार लगता है।
यह भी पढ़े: ₹2 लाख की रेंज में मिल रही है Bajaj Dominar 400 – पावरफुल इंजन और टूरिंग फीचर्स वाली बाइक!
इसके साथ ही इस शानदार बाइक में आपको बड़ी सीट जो की बैठने में कंफर्ट है उठा हुआ हेंडलबार तथा चमक मारती हुई इसकी स्टील बॉडी जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई है जो कि इस गाड़ी को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाते हैं।

Honda CB350 इंजन तथा परफॉर्मेंस में टक्कर:
होंडा अपनी इस बाइक में 348.36cc का दमदार सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक दमदार इंजन दिया गया है जो कि ज्यादातर विदेशी बाइक में देखा जाता है यह इंजन लगभग 20.8 bhp की पावर तथा 30 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है इसका गियर सिस्टम बहुत स्मूद बनाया गया है। यह बाइक शहरी तथा गांव की सड़कों पर बहुत बेहतर प्रदर्शन करती है।
Honda CB350 Price 2025 राइडिंग:
Honda ने अपनी CB350 को इस तरीके से डिजाइन किया है कि इसको चलते समय आपको ज्यादा परेशानी न हो तथा इसकी सीट को इस प्रकार बनाया गया है कि बैठने वाले को दिक्कत न हो राइडिंग करने में और आरामदायक भी रहे। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में अच्छे सोकर का प्रयोग किया है जिससे खराब रास्तों पर भी कम झटके महसूस होते हैं। तथा इसकी हेडलाइट आपको रात्रि में राइडिंग के दौरान अच्छा अनुभव फील करती है।
Honda CB350 ब्रेकिंग और सेफ्टी सिस्टम:
Honda CB350 Specifications 2025 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो कि ABS तकनीकी पर काम करते है, तथा यह तकनीकी ब्रेकिंग को और सुरक्षा प्रदान करता है। यह तकनीक अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक को फिसलने से रोकती है तथा बाइक को बेहतर कंट्रोल देती है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल और अन्य आधुनिक फीचर्स मिलते हैं
Honda CB350 Mileage माइलेज:
CB350 Bike का माइलेज बहुत अच्छा है जो कि अन्य बाइक की तुलना में बहुत बेहतरीन है यह बाइक आपको लगभग 35-40KMPL का दमदार माइलेज देती है, जो कि 350cc बाइक के हिसाब से बहुत शानदार है, Honda की प्रसिद्धि को देखते हुए इसके सभी पार्ट्स बहुत आसामी से मार्केट में उपलब्ध हैं।
Honda CB350 Review कीमत
कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपने दो प्रमुख वेरिएंट्स को उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट DLX और दूसरा वेरिएंट DLX Pro है इस बाइक की कीमतें ₹2 लाख से शुरू होकर ₹2.3 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।