
Bajaj Dominar 400 भारत में ऐसी बाइकें बहुत कम हैं जो पावरफुल भी हों, लंबी दूरी के सफर के लिए आरामदायक भी हों और इसके साथ रुपए में भी महंगी न हो लेकिन बजाज कंपनी ने आपकी एक नई बाइक लॉन्च किया है जिसको Bajaj Dominar 400 नाम दिया है यह बाइक स्पोर्ट्स लुक, दमदार इंजन और आरामदायक राइड का शानदार मेल है।
Table of Contents
Bajaj Dominar 400 शानदार डिजाइन:
इस गाड़ी का लुक लोगों का ध्यान पहली नजर में ही खींचता है। इस प्रकार इसका तैयार किया गया इस बाइक की डिजाइन को क्रमशः दर्शाते है इस में आपको चौड़ा फ्यूल टैंक, मोटे टायर्स, ट्विन एग्जॉस्ट तथा इसकी LED लाइटिंग इसे एक प्रीमियम और शानदार लुक देते हैं। इस गाड़ी का हेडलैंप खास तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है क्योंकि यह पूरी तरह LED है और रात्रि में घूमने के दौरान यह जबरदस्त रोशनी देता है।
इस गाड़ी में आपको दो डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलते हैं जिसमें पहला स्क्रीन हैंडलबार पर और दूसरा स्क्रीन टैंक के पास दिया गया है इस तरह का डिसप्ले फीचर बहुत ही कम बाइकों में देखने को मिलता है।
Dominar 400 का दमदार एवं पावरफुल इंजन:
कंपनी ने इस बाइक में 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो कि लगभग 40 PS की ताकत उत्पन्न करता है तथा 35 Nm का टॉर्क भी उत्पन्न करता है। इस गाड़ी में जो इंजन का उपयोग किया गया है वह खासतौर पर KTM Duke 390 में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बजाज डोमिनर 400 में इसे इस तरह फिट किया गया है कि यह ज्यादा स्मूथ और आरामदायक फील दे सके।
इस गाड़ी में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गया है, इसका गियर सिस्टम इस तरह तैयार किया गया है कि गियर बदलते समय झटके नहीं लगते जिससे राइड और भी ज्यादा मजेदार बनी रहती है। यह बाइक मात्र 7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है।
Dominar 400 टूरिंग टेस्ट:
बजाज कंपनी ने इस बाइक को खास तौर पर लॉन्ग राइडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसकी सीट को चौडा बनाया गया है जो कि बहुत सॉफ्ट है जिससे लंबा सफर तय करते समय आपको किसी भी प्रकार के कमर दर्द का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा इसके हैंडल की पोजिशन को भी इस प्रकार से सेट किया गया है कि लंबी राइडर के दौरान ज्यादा झुकना नहीं पड़े और आपकी सफर आरामदायक बनी रहती है।
Bajaj Dominar 400 के यूनिक फीचर्स:
Bajaj Dominar 400 में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बाइक की भीड़ से अलग बनाते हैं:
इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS दिया जाता है जो दोनों टायर्स पर बेहतर ब्रेकिंग के लिए उपयोगी होता है इस बाइक की हैंडलिंग को भी मजबूत बनाया गया है जो कि बहुत अच्छा है इसमें आपको ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो राइडिंग डेटा को अलग-अलग जगह दिखाते हैं तथा इस गाड़ी में आपको ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट देखने को मिलते है जो न सिर्फ अच्छे देखते है बल्कि इसकी आवाज़ को भी दमदार बनाते है
Bajaj Dominar 400 माइलेज का बाप:
Dominar 400 Review यह बाइक माइलेज सामान्य तौर पर 25 से 30 KMPL के बीच देती है, जो कि एक दमदार गाड़ी होंने का संकेत है। Bajaj कंपनी का सर्विस नेटवर्क भारत के लगभग हर कोने में उपलब्ध है, जिससे इसकी सर्विसिंग आसान और सस्ती हो जाती है। इस गाड़ी का मेंटेनेंस खर्चा भी बहुत ज्यादा नहीं है जिस कारण यह बाइक लोगों की पहली पसंद बन गई है।
Conclusions:
यदि आप अपने लिए एक ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे है, जो दमदार हो तथा देखने में स्टाइलिश दिखे, लंबी दूरी तय करने के लिए कंफर्ट हो और कीमत में भी ज्यादा जोर न पड़े तो हमारी टीम आपके लिए इस बाइक को आपके सामन पेश कर रही है Bajaj Dominar 400 एक बेहतरीन तथा शानदार बाइक है। यह उन लोगों के लिए एकदम फिट है जो बाइक पे सिर्फ घूमना नहीं चाहते है बल्कि उस को जीना भी चाहते है।
Dominar 400 सिर्फ एक बाइक नहीं है बल्कि यह एक मॉन्स्टर है, जो जिंदगी जीना का एक अलग ही मजा देती है इस गाड़ी को चाहे शहर में घुमाओ या पहाड़ों की ओर सफर पर घुमाओ हो, यह बाइक हर रास्ते पर आपका साथ निभाने के लिए तैयार है।