Site icon Gadi khabar

2025 की सबसे प्रीमियम एडवेंचर बाइक-Guerrilla 450, दमदार लुक्स और ताकत का तूफ़ान!

Guerrilla 450: हाल ही में रॉयल एनफील्ड कंपनी जो की भारत के लोगो के दिलो पर राज कर रही है अपनी बुलेट बाइक देकर लेकिन अब फिर से कंपनी ने अपनी पावरफुल बाइक Guerrilla 450 को भारत में लॉन्च किया है और इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही इस स्मार्ट बाइक ने भारत के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

इस स्मार्ट बाइक के प्री ऑर्डर पहले से ही शुरू किए जा चुकी है। यही आप इस स्मार्ट बाइक को खरीदना चाहते हो तो आपको 10,000 रुपये की टोकन राशि डीलर्स को देके इस बाइक को ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन इस स्मार्ट बाइक की प्री बुकिंग करने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि इस नई Guerrilla 450 बाइक पर इस समय कितनी वेटिंग चल रही है।

Guerrilla 450 पर कितना वेटिंग पीरियड?

सूत्रों के मुताबिक अगर आप आज अपनी नई Guerrilla 450 को ऑर्डर करते है तो आपको इस बाइक की डिलीवरी के लिए आपको लंबा इन्तजार करना पड़ेगा। महाराष्ट्र राज्य में अगर आज इस बाइक को कोई बुक करता है तो उसको इस स्मार्ट बाइक की डिलीवरी के लिए लगभग 20 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। तथा इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई शहरों में इस बाइक पर आज की तारीख में 45 दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है इतना ही नहीं दिल्ली में भी इस स्मार्ट बाइक की डिलीवरी के लिए आपको 50 दिनों लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अब हम आपको इस बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में बताते है।


Royal Enfield Guerrilla 450 :कीमत और वेरिएंट

वेरिएंट नामकीमत (₹)डिज़ाइन व स्टाइलप्रमुख फीचर्सकलर ऑप्शन
Analogue₹2.39 लाखक्लासिक लुक, राउंड हेडलैंपएनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेसिक ग्राफिक्सब्लैक, सिल्वर
Dash₹2.49 लाखस्पोर्टी डिज़ाइन, स्मूद फिनिशडिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले, USB चार्जिंग, बेहतर ग्राफिक्सरेड, मेटालिक ग्रे
Flash₹2.54 लाखप्रीमियम लुक, एलईडी एलिमेंट्सफुली डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशनमैट ब्लैक, डुअल-टोन ब्लू-ग्रे, रेड-ब्लैक

Guerrilla 450 डिजाइन:-

कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिजाइन को बहुत ही ज्यादा शानदार तथा आरामदायक बनाया हैताकि आप इस बाइक को डेली यूज़ से लेकर लंबी दूरी तक आसानी से ले जा सके। यह बाइक देखने में जितनी ज्यादा अच्छी दिखती है उतना ही ज्यादा इसका वजन है इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है। इस स्मार्ट बाइक में आपको 17 इंच के मोटे टायर्स लगे है जो की ऑन रोड के साथ साथ ऑफ रोड पर भी बहुत बढ़िया परफॉरमेंस दिया करेगे।

इस बाइक के हेड पर लगी राउंड LED हेडलाइट की वजह से यह बाइक काफी क्लासिक लग रही है।इस स्मार्ट बाइक में आपको TFT डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है तथा इस बाइक में आपको नेविगेशन फीचर भी मिलता है। तथा इस नेविगेशन फीचर को कनेक्ट करने के लिए इसके ब्लूटूथ फीचर दिया जा रहा है। बाइक के साथ साथ इसका मीटर भी स्मार्ट बना हुआ है इस मीटर में गियर शिफ्ट इंडिकेटर की भी सुविधा मिल रही है। इस बाइक में आपको 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। तथा इसमें एक लंबी सिंगल सीट भी दी गई है।

Guerrilla 450 इंजन और पावर:-

इंजन 452cc

सिंगल सिलेंडरपावर

40PSटॉर्क

40NMगियरबॉक्स

Guerrilla 450 स्पीड सेफ्टी फीचर्स :-

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस बाइक में आपको इतने सारे फीचर्स दिए जा रहे है तो इन फीचर्स से हमको खतरा भी हो सकता है इसीलिए कंपनी ने सुरक्षा के लिए इस बाइक में आपको Dual Channel एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है तथा इसके फ्रंट व्हील में 310mm हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक तथा रियर में 270mm वेंटिलेटेड पावर डिस्क ब्रेक दिए गए है। यदि आप कभी भी अर्जेंट में ब्रेक लगाना चाहते है तो इस बाइक में अर्जेंट ब्रेक लगाने पर यह बाइक गिरेगी नही।

Triumph Speed 400 :-

इस स्मार्ट Guerrilla 450 बाइक का सीधा मुकाबला सीधा ट्रायम्फ स्पीड 400 से किया जाएगा तो इस बाइक में 398cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है तथा जो 40 PS की पावर और 37.5NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया तथा इस स्मार्ट बाइक में स्लीपर असिस्ट क्लच भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस इस स्मार्ट बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक तथा डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमो व्लाइजर को शामिल है। तथा इस बाइक में आपको 17 इंच के रेडियल टायर्स देखने को मिलते हैं तथा इस बाइक की एक्स-शो रूम की कीमत 2.34 लाख रुपये से शुरुआत की है

Exit mobile version