Site icon Gadi khabar

MG की नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV 2025 देगी 460km की जबरदस्त रेंज, कीमत और फीचर्स जानें एक क्लिक में!

MG की नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV 2025 देगी 460km की जबरदस्त रेंज, कीमत और फीचर्स जानें एक क्लिक में!

MG Windsor EV 2025:- भारत में बढ़ती हुई महगाई तथा बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों को देखते हुए अनोको कार कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रोनिक कारों को भारत में लॉन्च कर रही है जिससे भारतीय कार बाजार में ग्राहकों को समझ नही आता किस गाड़ी को लू और किस को न लू लेकिन मेरी टीम आपको इस इश्तहार के माध्यम से ऐसी कार से परिचय कराएगी जो भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रही है

जी हां में भारत में अपनी अलग अपनी अलग पहचान बनाने बाली कंपनी एमजी मोटर्स की बात कर रहा हु जैसा की आप सभी को दिख रहा है की बढ़ती हुई महंगाई में भारत में इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है दमदार कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स अपनी एक नई कार को पूरे भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

MG Windsor EV 2025:-

एमजी मोटर्स कंपनी ने गुरुवार को अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का नाम एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) रखने की घोषणा की है कंपनी के एमडी द्वारा पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को एमजी विंडसर EV तोहफ़ा के रूप में तोहफा को देने का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के बाद से ही पूरे भारत में एमजी मोटर्स की लॉन्च होने बाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की बहुत चर्चा होने लगी। कंपनी अपनी इस एमजी विंडसर EV को ग्लोबल मार्केट में क्लाउड EV के नाम से बेची जा रही है

सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी इस अपकमिंग एमजी विंडसर EV को सितंबर 2024 के आसपास लॉन्च किया गया था। अब हम आपको इस एमजी विंडसर EV फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में बताते है।

MG Windsor EV 2025 Features:-

दमदार कार निर्माता कंपनी अपनी इस गाड़ी में बहुत ही ज्यादा फीचर दे रहा है जैसा कि आप सभी को पता है की ये कंपनी अपनी कारो में किसी भी प्रकार की कोई भी चीज की कमी नही होने देती है तभी लोग इस कंपनी को ज्यादा पसंद करते है इस EV कार में आपको दमदार प्रदर्शन फीचर्स के तौर पर शानदार क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, शानदार लाइटिंग, तगड़ा स्टोरेज स्पेस और 18 इंच का दमदार अलॉय व्हील, स्लीक हैडलाइट और दो चार्जिंग पोर्ट भी दिये जा रहे है।

कंपनी एमजी विंडसर EV भारत में कंपनी की तीसरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पहले कंपनी ने MG ZS EV तथा कॉमेट EV भारतीय मार्केट में 2019 में लॉन्च की थी। ग्लोबल मार्केट में एमजी विंडसर EV को क्लाउड EV के नाम से भी जाना जायेगा कंपनी अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में और भी बहुत सारे फीचर दे रहा है इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय सड़कों पर बहुत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

सिंगल चार्ज पर मिलेगी 450 km की दमदार रेंज

इस शानदार अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के रेंज की बात करी जाए तो इस कार में आपको दो दमदार बैट्री सेटअप दिया जाएगा। जिसमे पहली बैटरी 37.9kWh की पावर से लैस होगा तथा सिंगल चार्जिंग पर अपने ग्राहकों को 360 किलोमीटर की दूरी तय किया करेगा तथा जबकि दूसरी बैटरी 50.6kWh के पावर से लैस होगा तथा यह बैटरी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 460 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगा।

जबकि इस कार का इंजन मोटर 134bhp की अधिकतम पावर पैदा करने में सक्षम होगा। कंपनी कंपनी अपनी अपनी इस एमजी विंडसर EV की कीमत भारतीय बाजार में 20 लाख रुपये बताई जा रही है तथा भारतीय बाजार में एमजी विंडसर EV का सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सन EV तथा महिंद्रा XUV 400 EV से होगा।

Exit mobile version